पूरा मामला ग्राम बड़ा खरक़ा के मजरा गाँव विलगाव टीला क़ा है .जहाँ पर ग्रामीणों ने अपने गाँव मेँ कोटे की स्थापना के लिऐ आज़ सम्पूर्ण समाधान दिवस पर ज्ञापन सौंपा है.
ग्रामीणों ने बताया कि उनके गाँव क़ा कोटा चूरहा कोटेदार के यंहा अटैच है .जिसकी दूरी 12 km है .जहाँ पर आने जाने मेँ बड़ी समस्या क़ा सामना करना पड़ता है .जिस कारण बिलगाँव क़ा कोटा अलग करने कि मांग कि है .वर्तमान मेँ चुरहा सचिव ने बताया कि बड़ा खरक़ा क़ा कोटा निरस्त हो गया है जिसमें नयी दुकान क़ा चयन होना है .
अब देखना यह है सम्पूर्ण समाधान दिवस मेँ प्रार्थना पत्र सौंपने के बाद ग्रामीणों कि समस्या क़ा हल निकलता है या नही
हमीरपुर-ग्रामीणों ने कोटे की मांग को लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सौंपा ज्ञापन-आंचलिक ख़बरें-हरिश्चंद्र राजपूत

Leave a Comment Leave a Comment