सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों का अकाल मरीज परेशान-आँचलिक खबरे-सुधीर अवस्थी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 19 at 7.24.30 PM

 

टोडरपुर /हरदोई

विकासखंड टोडरपुर क्षेत्र के अंतर्गत में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सीय सेवाएं बदहाल हो गई है जिससे मरीज परेशान हो रहें हैं यहां इस समय डाक्टरों का अकाल पड़ा हुआ है। मरीज इस काउंटर से उस काउंटर तक भटकने को मजबूर है परन्तु यहाँ कोई सुनने वाला ही नहीं है। कारण है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर यहाँ एक साथ चार डाक्टरों को कार्यमुक्त कर दिया गया है जिससे क्षेत्रीय जनता में रोष व्याप्त है मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश के अनुपालन में अधीक्षक द्वारा डा- आरती मिश्रा डा- फरहाना जमीर डा- जीशान व डा- शफात अली को कार्यमुक्त कर दिया गया जिससे सी एच सी पर डाक्टरों का अकाल पड़ गया वहीं गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए यहाँ कोई भी लेडी डाक्टर तैनात नहीं है। जिससे गर्भवती महिलाएं इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। मरीज परेशान हैं। जिससे क्षेत्रीय जनता में रोष व्याप्त है भला जब डॉक्टर ही नहीं होगा तो मरीजों का इलाज कौन करेगा डॉक्टर अधीक्षक ने बताया है कि हमारे यहां सी. एस. सी. पर दिन में मरीज लगभग 200 मरीज आते हैं बड़ी मुश्किल होती है मरीजों को संभालना इसीलिए मरीज दर-दर भटकने को मजबूर है भला मरीजों की समस्याओं का निराकरण सरकार क्या इस तरह करेगी

Share This Article
Leave a Comment