करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं नंद गोपाल गुप्ता नंदी:आय के मामले में कैबिनेट मिनिस्टर से मजबूत हैं अभिलाषा गुप्ता नंदी, BMW जैसी गाड़ियां तो रायफल व रिवाल्वर का भी शौक
प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता नंदी भले ही करोड़ों की संपत्ति के मालिक हों पर प्रयागराज की मेयर व उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी भी उन से कमतर नहीं है। अगर आए की बात की जाए तो नंद गोपाल गुप्ता नंदी से अभिलाषा गुप्ता नंदी की आय दोगुनी रही है। कैबिनेट मिनिस्टर के पास बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं तो दूसरी तरफ राइफल व रिवाल्वर का लाइसेंस भी है। 2017 के विधानसभा चुनाव में नंदी का कुल असेट 57 करोड़ रुपये था तो 26 करोड़ देनदारी भी थी। इस वर्ष कुल असेट घटकर 12 करोड़ 89 लाख 79 हजार पहुंच गया है।
नंदी के पास 81 लाख रुपये बैंक का लोन भी
नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए शहर दक्षिणी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर नामांकन किया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और भारी मतों से विजय हासिल की थी। 2017 के एफिडेविट में नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपनी कुल 57 करोड रुपए दिखाया था। इस बार उन्होंने जो एफिडेविट लगाया है उसके अनुसार उनके पास कुल नकद के रूप में 194660 रुपये ही हैं। नंद गोपाल गुप्ता नंदी की कुल चल संपत्ति की कीमत 5 करोड़, 62 लाख 29 हजार रुपये है, जबकि अचल संपत्ति की कुल कीमत 7 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये है। नंदी के पास करीब 81 लाख 29 हजार रुपये विभिन्न बैंकों का ऋण भी है।
नंदी से ज्यादा धनी हैं पत्नी अभिलाषा गुप्ता
नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी के पास ज्यादा धन है। अभिलाषा गुप्ता नंदी के पास 2 लाख 25 हजार 480 रुपये नकद है। अगर चल संपत्ति की बात करें तो अभिलाषा गुप्ता नंदी के पास कुल 9 करोड़ 6 लाख 94 हजार रुपये की संपत्ति है। अभिलाषा गुप्ता के पास शहर के कई पॉश इलाकों में कई प्लॉट, मकान व कृषि योग्य जमीन भी है। इस तरह कुल अचल संपत्ति की कीमत 15 करोड़ 30 लाख रुपये है। अभिलाषा के पास बैंक का लोन 4 करोड़ 26 लाख 94 हजार रुपये है।
नंदी के पास हैं 40 लाख का सोना
नंद गोपाल गुप्ता नंदी के पास लगभग 940 ग्राम सोना है। इसकी कुल कीमत 40 लाख रुपये है। पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी के पास 1550 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 65 लाख रुपये है। इसके अलावा अभिलाषा के पास 2700 ग्राम चांदी के जेवर और बर्तन भी हैं जिनकी कीमत 4 लाख रुपये बताई गई है। हथियारों के भी हैं शौकीन हैं नंदी दंपति
अभिलाषा गुप्ता नंदी के पास एक रायफल और एक पिस्टल भी है। मजे की बात यह है कि हथियार केवल नंदी के पास ही नहीं हैं बल्कि अभिलाषा गुप्ता नंदी के पास भी एक रायफल व एक रिवाल्वर है। इनकी कीमत करीब 3–3 लाख रुपये बताई गई है। इस तरह नंदी के पास कुल पांच करोड़ 62 लाख 29 हजार रुपये का धन है। अभिलाषा के पास 9 करोड़ 6 लाख और 94 हजार रुपये की संपत्ति है। बेटे के पास 2.99 व बेटी के पास 2.34 लाख रुपये का असेट है।
कौन है नंद गोपाल गुप्ता नंदी
नंद गोपाल नंदी 2007 में बीएसपी से चुनकर विधानसभा में पहुंचे थे। नंदी मायावती सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। जनवरी 2017 में वह बीजेपी में शामिल हुए और इलाहाबाद दक्षिण सीट से विजय हासिल की। यूपी सरकार में उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाया गया ।

