कटनी स्टेशन में उत्तर प्रदेश के युवकों के साथ टीसी ने की मारपीट, जीआरपी थाने में हुई शिकायत दर्ज
जिला कटनी.उत्तर प्रदेश के दो युवक बड़ोदरा से ट्रक के द्वारा कटनी पहुंचे. जिन्हें अपने गंतव्य स्थान लखीमपुर उत्तर प्रदेश जाना था, जो मुख्य रेलवे स्टेशन कटनी में रिजर्वेशन काउंटर में रिजर्वेशन करवाने पहुंचे. जिसमें से एक युवक को पानी पीना था, तो वह बॉटल लेकर स्टेशन के अंदर बने, वाटर कूलर में पानी भरने पहुंच गया. जहां पर उपस्थित रेलवे टीसी स्टाफ ने वापस आते समय रोककर टिकट पूछा तो, युवक के पास टिकट न होने के कारण टीसी युवक को टीसी ऑफिस ले गया. पीड़ित युवक का कहना है। की टीसी द्वारा ऑफिस में युवक की टिकट बनाने के बावजूद मारपीट की गई. जिसकी शिकायत युवक ने जीआरपी कटनी थाने में कराई। आपको बता दें कि जिस युवक की जुर्माना टिकट बनाई गई. उन युवकों के पास अपने गंतव्य तक पहुंचाने के पैसे भी नहीं बचे थे. युवकों की मदद वहां के स्थानीय ऑटो चालकों ने मिलकर चंदा कर दीया. युवकों को उनके गृह ग्राम तक जाने, एवं खाना खाने के पैसे व रेलवे टिकट बनवा कर दी गई। ऑटो चालकों का कहना है की, यह कोई नई बात नहीं है. ऐसा मामला कटनी जंक्शन में आय दिन होता रहता है। एवं इसे कोई देखने वाला नहीं है। घटना के विषय में जब टीसी स्टाफ से पूछा गया तो, उन्होंने युवकों की ट्रेन से आने की बात कही, एवं बिना टिकट यात्रा कटनी से जबलपुर तक की टिकट बनाई गई, और कहां युवकों को मारा नहीं गया, उनसे पूछताछ के दौरान एक युवक हमारा वीडियो बना रहा था, हमने उसका मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट किया।