एनएसयूआई झाबुआ ने महात्मा गांधी की 74 वी पुण्यतिथि मनाई-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
3 Min Read
sddefault 120

 

एनएसयूआई झाबुआ ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को दूध से नहलाकर 74 वी पुण्यतिथि बनाई।

गांधी जी को फर्जी राष्ट्रपिता कहने वाले उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का पुतला दहन किया

आज एनएसयूआई झाबुआ ने महात्मा गांधी की 74 पुण्यतिथि बनाय जिसमे बस स्टैंड पर स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को दूध से नहलाया फिर सभी एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर मालियाप्रर्ण। किया एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर ने कहा कि महात्मा गांधी जी भारत देश के राष्ट्रपिता है जिन्होंने देश की आजादी के लिए देश की जनता को एक किया फिर अंग्रेजो को देश से भागने के लिए देश छोड़ो आन्दोल चलाया गांधी जी का मानना था कि भारत देश गाँव मे बस्ता है इसलिए गाँवो में छोटे छोटे कुटीर उधोग लगा कर गाँव को मजबूत किया जाए आज गाँव मे जो मनरेगा योजना चल रही है वो भी महात्मा गांधी जी के विचार की देन है गांधी जी सोचते थे गाँव के लोगो को हर रोज रोजगार उनके गांव में ही मिले वही गांधी जी स्वच्छता के भी पक्षधर थे वो हमेशा कहा करते थे इंसान को स्वच्छ रहना चाहिए और अपने रहने के स्थान और आस पास साफ सफाई रखनी चाहिए ऐसे थे हमारे राष्ट्रपिता गांधी जी को पूरा विश्व मानता है उनका सम्मान करता है परंतु कुछ लोग गांधी जी का आये दिन अपमान करते है उनसे में कहना चाहता हु की गांधी जी एक विचार है एक सोच है जिसे गान्धी विरोधी कभी नही मिटा सकते है आज गान्धी जी हमारे बीच नही है पर आज भी गांधी जीहमारे दिल मे रहते है और जबतक सूरज चंद है तब तक गांधी जी जिंदा रहेगे.
वही एनएसयूआई मांग करती है गांधी जी को फर्जी राष्ट्रपिता कहने वाले उच्चय शिक्षा मंत्री मोहन यादव का शिवराज सिंह जी तत्काल स्थिफा ले आज गांधी जी को पूरा विश्व मानता है उनको अपना आदर्श समझता है उनके विचारों पर चलता है उसी महात्मा के देश मे महात्मा का एक सवैधानिक पद बैठा मंत्री उनको फर्जी राष्ट्रपिता बताता है ऐसे लोगो को देश मे रहने का कोई अधिकार नही उच्चय शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर एनएसयूआई ने आज झाबुआ में अपना विरोध दर्ज किया आज के कार्यकर्म में दिनेश मेड़ा करम मेड़ा एनएसयूआई जिला महासचिव किलु भूरिया ब्लाक यूथकांग्रेस अध्यक्ष झाबुआ कमल कराडी एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष प्रेम बिलवाल प्रकाश खपेड एनएसयूआई नगरमंत्री प्रीतम पावर एनएसयूआई पीजी कॉलेज अध्यक्ष सूरज भूरिया एनएसयूआई आदर्श कॉलेज अध्यक्ष अनिल भूरिया एनएसयूआई रामा ब्लॉक अध्यक्ष सेलेश राठौड एनएसयूआई ईटी सेल अध्यक्ष राजू मेड़ा अखलेश नलवाया एनएसयूआई उपाध्यक्ष विकास कनेश दिनेश मेड़ा जोगाडिया सरपंच आदि उपस्थित थे.

 

Share This Article
Leave a Comment