जिला कटनी ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा विजय सिंह बघेल ने शीघ्र बिलंब किये बिना उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मांग कर टीम का गठन किया गया एवं मादक पदार्थ गांजा सहित दो ब्यक्तियों गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल ने बताया कि कार्य० उप निरीक्षक अश्विनी यादव को मुखबीर द्वारा यह सूचना मिली की खमतरा (उचेहरा) रोड पर टीवीएस मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले खड़े हुए हैं यह सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर एक टीम गठित की गई, जिसमें कार्य० उप निरीक्षक अश्विनी यादव, आरक्षक अजय धुर्वे, आरक्षक जागेश्वर कुंजम, एवं शालिनी राजपूत मौके पर पहुंचे और दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया। दोनों ब्यक्तियों से पूछताछ कर तलाशी ली तो उनके पास 850 ग्राम गांजा जब्त किया गया। मादक पदार्थ गांजा तस्कर (1)संजू कुम्हार पिता स्वर्गीय मोहन कुम्हार उम्र 35 वर्ष (2) पुरुषोत्तम सोनी पिता रामसुंदर सोनी उम्र 36 वर्ष दोनों निवासी ग्राम हर्रवाह चौकी बिलासपुर थाना उमरिया जिला उमरिया के दोनों व्यक्तियों के ऊपर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्टर का मुकदमा कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।