काग्रेस की कोर कमेटी की बैठक आहूत-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
congress logo india 52650 21366

 

______
नगर की पेयजल आपूर्ति समस्या जल की राशि कम किए जाने पर चर्चा नगर पालिका विशेष सम्मेलन आयोजित कर पानी बिल की राशि कम करने का सीएमओ व नगर पालिका अध्यक्ष को दिए निर्देश
_______
झाबुआ: नगर पालिका जो कि कांग्रेस बहुमत वाली परिषद है विगत वर्ष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नगर की पेयजल व्यवस्था नगर पालिका को हस्तांतरित की गई थी हुडको बैंकर्स व राज्य शासन द्वारा नगर पालिका परिषद झाबुआ को 44 करोड़ का ऋण दिया था वहीं राज्य शासन द्वारा ₹208 प्रतिमाह जल कर की राशि तय की गई थी नगर पालिका परिषद की विगत वर्ष हुई बैठक में ₹200 प्रति माह का प्रस्ताव पारित किया गया था मार्च माह के पूर्व नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा नगर में डोर टू डोर ₹200 राशि वसूल ने से नगर के नागरिकों में परिषद के प्रति रोष व्याप्त हो गया था वरिष्ठ नागरिकों द्वारा क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया से भी संपर्क कर अवगत कराया गया कांग्रेस बहुमत वाली परिषद में उक्त प्रस्ताव से चौराहों पर चर्चाएं चल रही थी
इस समस्या के समाधान के लिए विधायक कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस कोर कमिटी की बैठक के लिए जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की सोमवार प्रातः 10:00 विधायक कार्यालय पर कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक आहूत हुई आयोजित बैठक में मुख्य रूप से नगर की पेयजल व्यवस्था प्रतिमाह राशि को लेकर थी जिसमें परिषद में ₹200 प्रति माह का प्रस्ताव पारित किया गया था बैठक उपरांत मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल एस डोडिया नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडिया र से दूरभाष पर विशेष सम्मेलन परिषद का आहूत कर राशि कम करने का प्रस्ताव पारित करने के लिए कहा गया
बैठक उपरांत कोर कमेटी में क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता पूर्व विधायक जेवियर मेडा अनुशासन समिति के पूर्व अध्यक्ष रमेश डोशी मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया कार्यवाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र मोदी संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल आदि उपस्थित थे

Share This Article
Leave a Comment