मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के नटेरन में, बुधवार को भीम आर्मी के सदस्यों द्वारा, नटेरन तहसील परिसर पहुंचकर, पूर्व विधायक रूद्र प्रताप सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाकर, तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर, पूर्व विधायक पर अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम के तहत, प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर भीम आर्मी के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए, उग्र आंदोलन की बात कही. भीम आर्मी का आरोप है कि नटेरन में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के, अंतर्गत पूर्व विधायक प्रताप सिंह द्वारा, अनुसूचित जाति को हरिजन शब्द का उपयोग कर, समाज को अपमानित किया है. उस शब्द से भीम आर्मी नाराज है. साथ ही नाराज होकर पूर्व विधायक पर प्रकरण दर्ज कर, गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही मांग पूरी नही होने पर, भीम आर्मी ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
भीम आर्मी ने की पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने की मांग-आंचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़
