3 की हालत गंभीर ग्वालियर रेफर
सहारन रोड की पुलिया के पास हुआ हादसा –
आज सुबह भितरवार नरवर मार्ग पर सहारन कि पुलिया के पास पीछे से आ रही स्कार्पियो ने एक बाइक सवार 4 मजदूरों को टक्कर मार दी जिसमे 3 मजदूरों को गम्भीर चोट आई हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सहारन के रहने वाले केदार ,जितेंद्र, महेंद्र और अमर सुबह मजदूरी करने के लिए भितरवार की ओर एक ही बाइक पर सवार होकर आ रहे थे तभी भितरवार नरवर मार्ग पर सहारन की पुलिया के पास पीछे से आ रही स्कार्पियो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे तीनों चाचा भतीजे खंती में जा गिरे , और गम्भीर रूप से घायल हो गए , जिन्हें निजी एम्बुलेंस की सहायता से भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये और प्राथमिक उपचार कर 3 घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया घटना की सूचना मिलते ही भितरवार पुलिस मौके पर पहुंची और एक्सीडेंट कर भागी गाड़ी की तलाश में जुट गई है