सोनू भाटिया घर की पाठशाला की संस्थापक आपको बताते हुए हर्ष महसूस कर रही हूं कि घर की पाठशाला और हरे कृष्णा फाउंडेशन द्वारा 13.02.22 को निशुल्क कृत्रिम हाथ लगाने के लिए कैंप का आयोजन किया था जिसमें जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों से काफी संख्या मे लोगों ने कैम्प का लाभ लिया I करीब 100 लोगों को कृत्रिम हाथ लगाये गये। हाथ लगने के पश्चात लोगों द्वारा जो उत्साह देखा जा रहा है वह बहुत ही प्रशंसनीय है बच्चे अपने कृत्रिम हाथ से लिख सक रहे हैं कोई बच्चा साइकिल चला रहा है तो कोई खाना खा रहे हैं कोई स्कूटर चला रहा है I इनकी रोज की दिनचर्या बहुत आसान हो गई है और ये सब देखकर हम लोगों को भी इस कार्य को आगे भविष्य में करते रहने का हौसला बढ़ाने में मदद मिल रही है I आप जो विडियो देख रहें।
6th क्लास की छात्रा किरन मल्लाह पिता राजू मल्लाह ग्राम तीदनी नरसिंहपुर से है। किरण को छोटी सी खुशी देने की कोशिश की सभी सदस्यों ने। हरि कृष्णा फाउंडेशन द्वारा किरण को 11000 से सम्मानित किया जायेगा आगामी कैम्प में।
आगमी कैम्प के लिये करीब 150 लोग प्रतिक्षा सूची में हैं।
घर की पाठशाला के सदस्यों का सहयोग रहा। पल्लवी गुप्ता,शांति आर्य,सोनल परिहार, प्रवीण रजक, रूपाली श्रीवास्तव,डॉ ऋषिसागर,नवीन सदानी,
घर की पाठशाला का असर-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment