सिंगरौली. निगरी सरई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत निगरी में, महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बोल बंम कांवरियां संघ, निगरी के द्वारा रथ को धूमधाम से सजाया गया है. और शंकर जी मूर्ति के रूप में रथ पर बैठा कर. बाजे गाजे हर्षोल्लास साथ बरात निकल कर, महाशिवरात्रि भोलेनाथ की त्योहार मनाई गई, निगरी बोल बंम कांवरियां संघ टीम के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रथ पर होकर सावार, शंकर जी की निकली बरात-आंचलिक ख़बरें-शिव प्रसाद साहू

