कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले ढीमरखेड़ा तहसील के प्रसिद्ध स्थानों में से एक महादेवी धाम दशरमन में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर देवी भागवत एवं विशाल मेले का आयोजन चल रहा था यहां पर धार्मिक आयोजन के साथ साथ मेले में बड़े बड़े झूले एवं रामलीला का मंचन किया जा रहा था जिसका बुधवार को समापन हुआ समापन में महादेवी प्रांगण में विशाल भंडारे मैं क्षेत्र के लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और विशाल मेले का लुफ्त उठाया महादेव सेवा समिति अध्यक्ष पंडित रमेश गर्ग ने बताया कि महादेवी मंदिर में देवी भागवत और मेले का आयोजन की यह 50 वीं वर्षगांठ थी जोकि अपने आप में ऐतिहासिक थी महादेवी मंदिर के इस 50 वीं वर्षगांठ में क्षेत्र एवं दूर-दूर से लोग देवी भागवत को सुनने पहुंचे और प्रांगण में लगे मेले का लुफ्त उठाया इस दौरान महादेवी सेवा समिति से जगन पटेल मुकेश गर्ग सरजू पंडा शिवम तिवारी आशीष पंडा चन्नू बर्मन नरेंद्र उपाध्याय जवाहर असाटी लखन पटेल नत्थू पटेल बड्डू कुर्मी अभिषेक असाटी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे हैं