महादेवी धाम दशरमन में हुआ भव्य भंडारा-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 119

कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले ढीमरखेड़ा तहसील के प्रसिद्ध स्थानों में से एक महादेवी धाम दशरमन में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर देवी भागवत एवं विशाल मेले का आयोजन चल रहा था यहां पर धार्मिक आयोजन के साथ साथ मेले में बड़े बड़े झूले एवं रामलीला का मंचन किया जा रहा था जिसका बुधवार को समापन हुआ समापन में महादेवी प्रांगण में विशाल भंडारे मैं क्षेत्र के लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और विशाल मेले का लुफ्त उठाया महादेव सेवा समिति अध्यक्ष पंडित रमेश गर्ग ने बताया कि महादेवी मंदिर में देवी भागवत और मेले का आयोजन की यह 50 वीं वर्षगांठ थी जोकि अपने आप में ऐतिहासिक थी महादेवी मंदिर के इस 50 वीं वर्षगांठ में क्षेत्र एवं दूर-दूर से लोग देवी भागवत को सुनने पहुंचे और प्रांगण में लगे मेले का लुफ्त उठाया इस दौरान महादेवी सेवा समिति से जगन पटेल मुकेश गर्ग सरजू पंडा शिवम तिवारी आशीष पंडा चन्नू बर्मन नरेंद्र उपाध्याय जवाहर असाटी लखन पटेल नत्थू पटेल बड्डू कुर्मी अभिषेक असाटी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे हैं

 

Share This Article
Leave a Comment