गौ वंश की तस्करी में पैसे के लेनदेन का कथित ऑडियो वायरल-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 11

गौवंशों से भरे वाहनों को थाना क्षेत्र से पार कराने का ऑडियो हुआ वायरल।
बरौंधा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल ऑडियो
पहाड़ी खेरा कलिंजर रोड कौहारी महुआ दाढ़ी बैरियल के पास पैसे लेने व थाना क्षेत्र से सकुशल वाहन पार कराने का ऑडियो हुआ वायरल।

बूटू यादव नामक व्यक्ति पैसे लेकर वाहन पार कराने की वायरल ऑडियो में कह रहा बात। खुद को बरौधा थाने में पदस्त होने और वर्सो से काम करने का कर रहा दावा
इसके पूर्व भारत दिन यादव नामक व्यक्ति महुआ दाढ़ी में अवैध परिवहन करने वाले वाहनों से पुलिस के नाम पर करता था इसी तरह की अवैध वसूली तब तत्कालीन पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने लूट का मुकदमा दर्ज करने के दिए थे निर्देश तदोपरांत उसने काम छोड़ा तो अब बूटू यादव नामक व्यक्ति का अवैध वसूली में नाम आ रहा सामने
हलाकी आंचलिक समाचार ग्रुप वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता

Share This Article
Leave a Comment