गांव जाने का रास्ता बदहाल, सुन नहीं रहा प्रधान-आंचलिक ख़बरें- अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
1 Min Read
logo

 

नेवरा गांव के लोगों ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

मऊ, चित्रकूट: तहसील अंतर्गत नेवरा मजरा देवरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि गांव जाने वाले रास्ते पर जलभराव होने से आवागमन बाधित है पर ग्राम प्रधान द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही। बाद में इन लोगों ने एसडीएम नवदीप शुक्ला को ज्ञापन भी दिया।
गांववालों ने बताया कि उनके गांव नेवरा में रामसुख के दरवाजे से रामनारायण विश्वकर्मा के घर तक लगभग दो सौ मीटर रास्ते पर पानी भरा है। जलभराव की वजह से दलदल की स्थिति है और इससे आना जाना दूभर है। बताया कि गांव आने जाने का यही एक रास्ता है। इस संबंध में कई बार ग्राम प्रधान से बताया गया पर सुनवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से समस्या का निदान कराने की गुहार की है। इस मौके पर अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी, दादूलाल, गंगा प्रसाद, भुनेश्वर, रामसुख, संदीप यादव, धर्मा, पर्वत यादव, श्रवण कुमार, रामबाबू, राहुल कुमार, देवमुनि, बाबू, रामबहादुर, राजमन, शीलेंद्र कुमार, घनश्याम विश्वकर्मा, ननकी देवी, लोसा देवी, नन्ही देवी, सुमित्रा देवी, बच्ची देवी, सोहगिया देवी आदि मौजूद रहीं।

 

Share This Article
Leave a Comment