जलभराव को लेकर जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन 

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 09 22 at 10.40.03 AM

 

बदायूं ज़िले के बिसौली गांव सिद्धपुर कैथोली के वाशिंदों ने मोहल्ले में जलभराव को लेकर जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में जलभराव से ग्रामीणों के हैंडपंपों का पानी दूषित होने से संक्रामक रोग फैलने का अंदेशा जताया गया है। एसडीएम डाक्टर राजेश कुमार को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने शिकायत की है कि गांव के मोहल्ले में काफी अरसे से जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जलभराव के कारण लोगों के घरों में स्थित नलों का पानी भी दूषित हो गया है। नलों का पानी दूषित होने से कई ग्रामीण हैपेटाईटिस सी जैसे संक्रामक रोगों का शिकार हो चुके हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम से जलभराव की समस्या से शीघ्र निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रमोद, विपिन, विक्रांत, संतोष, ओमशरण, संजीव, रवेन्द्र, सुखपाल, अंकित, सर्वेश देवी, करन सिंह, रामप्रकाश, शिवम यादव, नरवेश आदि ग्रामीण प्रमुख रहे।

Share This Article
Leave a Comment