बैठक की अध्यक्षता सांसद गुमानसिंह डामोर के द्वारा की गई
हितग्राही को जिस योजना का लाभ मिल रहा है उसे पता होना चाहिए की उसे यह किस योजना में मिल रहा है- सांसद डामोर
जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक गुमानसिंह डामोर सांसद लोकसभा रतलाम की अध्यक्षता में 9 मार्च को प्रातः 10.30 पर कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सांसद का स्वागत कलेक्टर के द्वारा किया गया। बैठक मे कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन, अध्यक्ष नगर पालिका मन्नु डोडियार, इस समिति के नामांकित प्रतिनिधि महिला वर्ग आरती भानपूरिया, नामांकित सदस्य दिनेश अमलियार, सरपंच ग्राम पंचायत छापरी रामा, नामांकित सदस्य अंजु मेडा, सरपंच ग्राम पंचायत भीम फलिया फुन्दी बाई बद्रीलाल मेडा, राघुसिंह रालिया भूरिया अध्यक्ष जनपद पंचायत रामा, सुशीला भाबर अध्यक्ष जनपद पंचायत मेघनगर, उपस्थित थे। सांसद के द्वारा एजेण्डा अनुसार विभागवार समीक्षा की गई। खाद्य विभाग की समीक्षा मे निर्देश दिए कि जो लोग खाद्यान्न की पात्रता से छुट गए है। उन्हे पात्रता के संबंध मे सत्यापित कर पात्र लोगों को शत प्रतिशत खाद्यान उपलब्ध करवाए। कृषि विभाग सम्पूर्ण बारह माह का केलेण्डर जारी करे, जिसके अनुसार किसानों को प्रतिमाह लक्ष्य के अनुसार शासन की योजना का लाभ देना सुनिश्चित करे। फसल बीमा की कितनी पाॅलिसी शेष है उसका भी निराकरण किया जाए। अन्य जिलों मे किसानों को अत्यधिक शासन की योजना का लाभ मिल रहा है। जिला इस मामले में कम क्यों है, इसका गंभिरता से निराकरण करे। जिस योजना में हितग्राही को लाभान्वित कर रहे है वह हितग्राही को पता होना चाहिए और यह लाभ किसके द्वारा दिया जा रहा है यह भी हितग्राही को पता होना चाहिए। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अन्तर्गत जिले के जिले के सभी गांवो फलियों में शतप्रतिशत बिजली पहुचें इसकी तत्काल व्यवस्था करे जो गांव या फलिया छुट गया है उसकी सूचि मुझे दे। पिटोल के पास ग्राम खेडी में लाईट की व्यवस्था का तत्काल निराकरण करे। ग्राम बुधाशाला राणापुर के हितग्राही हुकमा के यहां एक बत्ती कनेक्शन है। उसके पश्चात भी अत्यधिक बिल आ रहा है इसका तत्काल निराकरण करे। इस तरह के जो भी प्रकरण सामने आए तत्काल निराकरण किया जाए। ग्राम बोचका (कालीदेवी) में भी यह समस्या आ रही है। जिसका ध्यान जनपद अध्यक्ष रामा श्री राधुसिंह भूरिया के द्वारा आकृष्ट करवाया गया। लोक निर्माण विभाग जिले के सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस की व्यवस्था उच्च स्तर की करे। जिससे बाहर से आने वाले अधिकारियों को सुविधा प्राप्त हो सके। जल जीवन मिशन के पुराने कार्यो को अनिवार्य रूप से मार्च तक पूर्ण करे एवं नवीन योजना लेने के पूर्व जल स्त्रोत के पश्चात ही टेंडर लगावे। जल संसाधन विभाग माही नदी की नहर को पैदल सर्वे करवा कर वास्तविक स्थिति जानकर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करे। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, वन विभाग के क्षेत्र मे कार्य करने के पूर्व वन विभाग से अनुमति प्राप्त कर ही आगामी कार्यवाही सुनिश्चित करें। देवझिरी को दर्शनिय स्थल विकसित करने के लिए सभी विभागों से समन्वय कर कार्य योजनानुसार कार्य करे। जनजनतीय कार्य विभाग और शिक्षा विभाग अब अवकाश के समय अपने सभी स्कूलो एवं छात्रावासो को निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत एवं सुधार कार्य तत्काल करे। महिला बाल विकास विभाग आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका का वेतन समय पर भुगतान करे एवं पेंशन के लिए राज्य शासन को पत्र लिखे। लोक निर्माण सेतु विभाग अधुरे पडे पुलियां को तत्काल पूर्ण करे। कलेक्टर द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उप वनमण्डला अधिकारी, अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क, ई.ई.पीएचई, आर.ई.एस.जल संसाधन, लोकनिर्माण विभाग, उप संचालक कृषि, पशु चिकित्सा, पंचायत एवं सामाजिक न्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, सीएमएचओ, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पीओ शहरी विकास, डीआईओ एनआईसी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति, सहायक संचालक उद्यान मत्स्य विभाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला जनसंपर्क अधिकारी, पंजीयक सहकारी संस्था, पीए आईटीडीपी, डीपीओ आर्थिक एवं सांख्किीय विभाग, डीपीसी, एलडीएम, समन्वयक महाप्रबंधक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक, सीएमओ आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित थें।
बैठक में आभार प्रदर्शन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन के द्वारा व्यक्त किया गया।