यूपी के बरेली में महिला ने पति पर जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने व विरोध पर करंट लगाने का आरोप लगाया है। महिला ने एसएसपी ऑफिस में मामले की शिकायत की है। सुभाष नगर निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी। महिला के 3 बच्चे हैं ।
आरोप है कि पति ने 21 मार्च की रात उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का प्रयास किया। विरोध करने पर पति ने उसका गला दबाया और गर्दन पर बिजली का तार लगाकर करंट लगा दिया। महिला ने बुधवार पति की शिकायत एसएसपी ऑफिस में की है। सीओ क्राइम ने सुभाष नगर पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।