उझानी ।नगर के बदायूं मार्ग पर स्थित एक बैंकट हॉल में गैर जनपद से अपनी बेटी की बारात लेकर आये थे।शादी समारोह के दौरान टप्पेवाज लाखों रुपयों से भरा बैग उठाकर फरार हो गया।बैग गायव पाकर घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बुधवार की सांय थाना एटा निवासी भूप सिंह शाक्य की बेटी मनीषा की शादी उझानी कस्वा के मौहल्ला नरायणगंज निवासी अनवीर सिंह शाक्य के बेटे अमरदीप सिंह के साथ थी।शादी समारोह का प्रोग्राम नगर के बदायूं रोड स्थित ज्ञान बैंकट हाल में था।बताया जाता है शादी समारोह में भात पहनाने के दौरान टप्पेवाज भूप सिंह शाक्य का बैग उठाकर फरार हो गया जिसमें एक लाख 75 हजार रूपये थे।बैग गायव देख उनके होश उड़ गये।भूप सिंह ने बैग गायव देख घटना की सूचना पीआरवी 112 व थाना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाले।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं बैग उठाते टप्पेबाज सीसीटीवी में कैद हो गया है।