रंगदारी को लेकर हुआ विवाद-आँचलिक ख़बरें-मोहित साहू

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 07 at 9.40.21 AM

रंगदारी को लेकर हुआ विवाद मोमोस के पैसे मांगे तो दिखाई गुंडई सड़क पर जमकर हुई मारपीट एंकर – शिवपुरी शहर से हैरान करने वाली गुंडा राज की तस्वीरें सामने आईं है जहां कुछ युवा दो युवकों की बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। यहां इन युवाओं के चेहरे पर पुलिस का बिल्कुल भी ख़ौफ़ नजर नहीं आ रहा है। गुंडई दिखाने का यह वीडियो शिवपुरी शहर के फतेहपुर चौराहा का है। जहां 7-8 युवकों ने दो युवको को बेरहमी से डंडों से लात घुसो से बुरी तरह पीटा। आरोपी युवको को तब तक मारते रहे, जब तक कि वह बेसुध होकर जमीन पर नहीं गिरे , इसके बाद युवकों का झुंड मौके से भाग गया। हालांकि फिल्मों की तरह मौके पर देर से पहुंची पुलिस दोनो पीड़ित युवकों को कोतवाली अपने गई। जहां पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी युवाओं द्वारा पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक झगड़ा मोमोज खाने के बाद पेमेंट ना देने को लेकर हुआ था। मारपीट के वीडियो -वायरल

Share This Article
Leave a Comment