पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती मनाई गई-आँचलिक ख़बरें-नूर मोहम्मद शेख

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 233

 

 

बागली ,विश्व पटल पर हिंदी के गौरव को बढ़ाने वाले संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में उद्बोधन देकर भारत को गौरवान्वित करने वाले युगपुरुष भारत रत्न श्री अटल बिहारी जी वाजपेयी अपनी यशस्वी उपलब्धियों एवं गौरवशाली कार्यकाल के लिए हमेशा अविस्मरणीय है। अपने सिद्धांतों एवं आदर्शों से जिन्होंने कभी समझौता नहीं किया ऐसे राजनेता लोकतंत्र के सच्चे अर्थों में महानायक है. उक्त उद्बोधन स्थानीय भाजपा कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जन्म जयंती पर संबोधित करते हुए वरिष्ठ अभिभाषक प्रवीण चौधरी ने दीया। अटल जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर जगदीश शर्मा , वरिष्ठ अभिभाषक सूर्य प्रकाश गुप्ता प्रवीण चौधरी मंडल अध्यक्ष टीके इंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर जगदीश शर्मा सूर्य प्रकाश गुप्ता एवं मंडल अध्यक्ष, द्वारा उद्बोधन दिया गया और अटल जी देश हित में की गई उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला, संचालन विधायक प्रतिनिधि कमल यादव ने किया इस अवसर पर भाजपा नेत्री अरुणा त्रिपाठी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को श्रीमद् भगवत गीता प्रदान की पंकज पाटीदार चेतन सेंधव राजा गोस्वामी चंदर सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष ईशान उपाध्याय आदि उपस्थित थे. अंत में आभार प्रदर्शन महेंद्र बाबा ने किया. इस अवसर पर भाजपा नेता कमल जायसवाल संतोष प्रजापति अनार सिंह सेंधव अमित धूलिए मोहन सिकरवार मनीष माली संतोष शर्मा, एडवोकेट गोविंद यादव चंदन नटेरिया लखन प्रजापति अवध गुप्ता सार्थक दधीच विशाल गोस्वामी, जहूर शाह यश कारपेंटर आदि उपस्थित थे.

Share This Article
Leave a Comment