भितरवार पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार
भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम बनियातोर का है युवक —
मय राउंड के साथ किया युवक को गिरफ्तार —
भितरवार पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बनियातोर निवासी एक 23 वर्षीय युवक के द्वारा करीब एक सप्ताह पूर्व सोशल मीडिया पर अवैध कट्टा दिखाते हुए फोटो अपलोड करना भारी पड़ गया । सोशल मीडिया पर वायरल उक्त फोटो की जब पुलिस प्रशासन द्वारा छानबीन की गई तो उक्त फोटो भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम बनियातोर निवासी युवक का निकला । जिसे शुक्रवार को भितरवार थाना प्रभारी राजकुमारी परमार द्वारा लगाए गए मुखबिर की सूचना पर ग्राम से कट्टा सहित दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके चलते उक्त युवक के खिलाफ पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।