महसी से टिकट न मिलने से आहत सपा के नेता राजेश तिवारी और ज्ञानेन्द्र तिवारी ने किया बगावत, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जलाया समाजवादी पार्टी का झंडा, लगाया अखिलेश यादव मुर्दाबाद, यासिर शाह मुर्दाबाद, राम हर्ष यादव मुर्दाबाद दलाल पार्टी मुर्दाबाद का नारा.