भारत में स्वतंत्रता दिवस 75 साल से हर्षोल्लास के साथ लोग मनाते चले आ रहे हैं लेकिन इस 75 वर्ष का स्वतंत्रता दिवस का महोत्सव में बहुत ही विशेष अलौकिक ना दिखाई दे रही है। पहले ध्वजारोहण होता था तो लोगों में नई उमंग नई तरंग भरता था लेकिन इस बार का अमृत महोत्सव न केवल लोगों के घर-घर ध्वजा फहरा रहा है बल्कि यह ध्वजा लोगों के हृदय में ठहरा रहा है ।देश के हिंदू ,मुसलमान ,सिख ,ईसाई भाई लोगों ने इस अमृत अमृत महोत्सव में स्पष्ट देशप्रेम को अमर कर अखंड ज्योति लोगों केदिलों से समा दिया है। यह स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव भाईचारा राष्ट्रप्रेम आपसी सौहार्द में चार चांद लगाते हुए नई प्रेरणा राष्ट्र को दे रहा है। हमारे मऊ मानिकपुर के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदीजी हर गांव में जाकर एक अलौकिक सौहार्द एवं राष्ट्र के प्रति जागृत पैदा कर दी है ।क्षेत्रीय उनके इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं लोगों को ध्वजा वितरण भी करा रहे हैं ।तथा अपने विधानसभा के क्षेत्र के लोगों के दिलों में अपना विशेष स्थान बना लिया है। आजादी के अमृत महोत्सव की महत्ता व तिरंगा झंडे की उमंग इस बार देखने को मिली हरगांव हर कस्बे से लोगों ने बराबर तिरंगा यात्राएं निकालते रहे और बड़ी गूंज के साथ वंदे मातरम व भारत माता की जयकारे लगाते रहे ।और विशेष में इस बार चित्रकूट जिला के हेड होमगार्ड चरण निषाद व उमेश चंद्र पांडे होमगार्ड के नेतृत्व में एकत्रित होकर के तिरंगा यात्रा निकाली है और योगी मोदी जी को जय जय कार लगाते हुए उनको संदेश भी दिया है।
स्वतंत्रता दिवस का अमृत महोत्सव-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा
