मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से, पंद्रह सौ सवालों से मंत्रियों को घेरेंगे विधायक
सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के विधायकों ने मंत्रियों से 1506 सवाल पूछे है, जिसमें 794 तारांकित, 712 अतारांकित सवाल पूछे है इसके अलावा 211 ध्यानाकर्षण और पांच स्थगन प्रस्ताव भी सचिवालय के पास आये है। चार विधेयक भी सचिवालय के पास पहुंच चुके है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर के बीच होगा।