आंचलिक समाचार का असर कलेक्टर ने खनिज अधिकारियों की क्लास लगाई और फटकार लगाई महीने में सिर्फ एक केस-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 03 at 6.14.11 PM

आंचलिक समाचार समय-समय पर अवैध खनिज की सूचना प्रकाशित करता है और मुख्यमंत्री से लेकर कलेक्टर तक को सूचित किया जाता है इसी को मद्देनजर ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने खनिज अधिकारी के खिलाफ लगाकर फटकार लगाई
कहा कि सभी अधिकारी कार्यालय
में बैठकर काम कर रहे हैं। फील्ड अवैध खनन के मामले में दो जाकर काम करें तो अलग ही माह में एक प्रकरण दर्ज होने और स्थिति दिखेगी। गुरुवार को स्वीकृत भंडारण में मिली कमियों कलेक्टर अनुराग वर्मा ने खनिज की कार्रवाई नोटिस देने तक विभाग के कार्यों की समीक्षा की, सीमित रहने पर कलेक्टर अनुराग जिसमें जिला खनिज अधिकारी वर्मा ने खनिज विभाग के अफसरों एचपी सिंह, कमलकांत परस्ते, को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने रामसुशील चौरसिया मौजूद रहे। निरस्त करें भंडारण
जिले में स्वीकृति 236 खनिज भंडारण की खनिज विभाग के द्वारा की गई जांच में 132 भंडारण नियमों के मुताबिक संचालित होना नहीं पाए गए। इन भंडारण के संचालकों को नोटिस जारी करने तक सीमित रहने पर कलेक्टर श्री वर्मा अधिकारियों पर नराज हो गए। उन्होंने कहा कि जिनके जवाब समाधान कारक नहीं हैं, उनके भंडारण निरस्त करें। पिछली बैठक में खनिज अमले को रीवा बाईपास एवं सोहावल बाईपास पर खनिज रेत से भरे हुए खड़े वाहनों की जाच के संबंध में की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई।
अवैध परिवहन के 15 प्रकरणों में जमा कराए 9.70 लाख
खनिज के अवैध खनन के मामले में एक प्रकरण बनाए जाने पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने नाराजगी जाहिर की। समीक्षा बैठक में खनिज अधिकारी एचपी सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में अवैध उत्खनन के एक प्रकरण में अर्थदंड एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति के रूप में 15 हजार जमा कराया गया है। अवैध परिवहन के 15 प्रकरण में 9 लाख 70 हजार और अवैध भंडारण के 4 मामलों में 1 लाख 93 हजार का अर्थदंड एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति के रुप में राशि जमा कराई गई है। बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक लक्ष्य 250 करोड़ के विरुद्ध अब तक 32 करोड़

Share This Article
Leave a Comment