उमरी थाना अंतर्गत जंगलों में सैकड़ों गायों को बंधक बनाए हुए थे तस्कर-आंचलिक ख़बरें-अटल तिवारी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 246

 

भिंड के उमरी थाना अंतर्गत गांव के जंगलों में बड़े पैमाने पर तस्करी होने की जानकारी गौ रक्षक केदार सिंह बाराकला को मिली तो उन्होंने गौ रक्षा संगठन प्रमुख संतोष चौहान को सूचना दी संतोष चौहान एवं भिंड नगर के गौ रक्षकों द्वारा एस,पी महोदय शैलेंद्र सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें गौ तस्करी के मामले की जानकारी से अवगत कराया गया एस,पी महोदय के निर्देश पर उमरी थाना प्रभारी गौ रक्षा संगठन टीम के साथ रात्रि में पुलिस फोर्स सहित जंगलों में तस्करों के छिपे होने के संभावित ठिकाने ग्राम चार घर का पूरा के जंगलों में पहुंचे जंगल में एक जगह पर आग जलती दिखाई दी तो वहां पर जाकर देखा वहां सैकड़ों गाय निर्दयता पूर्वक बंधी हुई थी गौ रक्षकों की टीम एवं पुलिस फोर्स को आते देख तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर जंगलों में भाग गए उक्त जगह का गौ रक्षकों द्वारा एवं थाना प्रभारी द्वारा निरीक्षण किया गया तो वहां एक मोटरसाइकिल राजस्थान पास नंबर एवं दैनिक उपयोगी सामान डला मिला उक्त स्थान पर चार जगह अलग-अलग चूल्हे जल रहे थे जिन पर बर्तनों में मास पक रहा था एवं कई जगह मांस के टुकड़े डले थे संभावना है यह गोमांस भी हो सकता है गांव के रोड किनारे बनी गौशाला में भी पुलिस एवं गौ रक्षकों द्वारा सर्चिंग की गई तो एक वहां एक संदिग्ध व्यक्ति जो राजस्थान पास मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया उक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया गया गौ रक्षकों के द्वारा थाना प्रभारी को विधिवत कार्रवाई करने हेतु आवेदन भी दिया गया पुलिस विवेचना जारी है.

Share This Article
Leave a Comment