अपने बच्चों को बुजदिल ना बनाएं क्योंकी बुजदिल अपना हक पा नहीं सकता-आँचलिक ख़बरें-फय्याज खान

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 20

 

अजीमो शान जलसा एक मदरसे मैं दस्तारबंदी के मौके पर नवी रे आला हजरत खानदान के चश्मो चिराग सुन्नत की जान अल्लामा सलमान अजहरी मियां जलसे में खिताब करते हुए ठिरिया मोहनपुर की आवाम से कहां मुसलमान अपने बच्चों को बुजदिल ना बनाएं क्योंकी बुजदिल अपना हक पा नहीं सकता और आगे सलमान अजहरी ने कहां जो गुस्ताख ए रसूल है वह हमारे दुश्मन हैं हमें वोट उस पार्टी को देना चाहिए जो मुसलमानों के हक़ मजहब की हिफाजत कर सके और बताते चलें इस मौके पर भारी तादाद में मुसलमानों ने शिरकत की और हजरत के एक इशारे पर मर मिटने का एलान किया इस मौके पर मदरसे के लिए हाजी ओवैस खां और यहां के कई दीवाना ए रसूल ने मदरसे के लिए भारी रकम भी दी सलमान अजहरी मियां के जलसे में भारी तादाद में मौलवी हजरात के साथ-साथ कई हजारों लोगों का सैलाब रहा.

 

Share This Article
Leave a Comment