अजीमो शान जलसा एक मदरसे मैं दस्तारबंदी के मौके पर नवी रे आला हजरत खानदान के चश्मो चिराग सुन्नत की जान अल्लामा सलमान अजहरी मियां जलसे में खिताब करते हुए ठिरिया मोहनपुर की आवाम से कहां मुसलमान अपने बच्चों को बुजदिल ना बनाएं क्योंकी बुजदिल अपना हक पा नहीं सकता और आगे सलमान अजहरी ने कहां जो गुस्ताख ए रसूल है वह हमारे दुश्मन हैं हमें वोट उस पार्टी को देना चाहिए जो मुसलमानों के हक़ मजहब की हिफाजत कर सके और बताते चलें इस मौके पर भारी तादाद में मुसलमानों ने शिरकत की और हजरत के एक इशारे पर मर मिटने का एलान किया इस मौके पर मदरसे के लिए हाजी ओवैस खां और यहां के कई दीवाना ए रसूल ने मदरसे के लिए भारी रकम भी दी सलमान अजहरी मियां के जलसे में भारी तादाद में मौलवी हजरात के साथ-साथ कई हजारों लोगों का सैलाब रहा.