झाबुआ, 7 दिसंबर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म.प्र. भोपाल के पत्र अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम हेतु समय-सारणी दिनांक 04 अगस्त 2022 से 05 जनवरी 2023 तक जारी कर कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैं।
उक्त कार्यक्रम को समय सीमा में करने हेतु मानसिंह भावोर, सहायक अध्यापक, प्रा.शा. पिपलिया, संकुल केन्द्र पिपलिया तहसील झाबुआ को कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था।
मानसिंह भाबोर द्वारा निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम में घोर लापरवाही बरती गई हैं एवं कार्यालयीन समय में कार्य करने के दौरान शराब पीकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई हैं।
भाबोर का उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (एक) (दो) (तीन) तथा नियम 23 (क) (ख) (ग) (घ) के प्रावधानों के विपरीत होकर अनुशासनहीनता के श्रेणी में आता हैं।
अतः मानसिंह भावोर, सहायक अध्यापक प्रा.शा. पिपलिया, संकुल केन्द्र पिपलिया तहसील झाबुआ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर इनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी, कार्यालय पेटलावद नियत किया जाता हैं।
भावोर, को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।
मानसिंह भावोर, सहायक अध्यापक प्रा.शा. पिपलिया, संकुल केन्द्र पिपलिया तहसील झाबुआ तत्काल प्रभाव से निलंबित-आंचलिक खबरें-राजेन्द्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment