चुनावी दौर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 109

नवाबगंज । तहसील में विधान सभा चुनाव में व्यवस्था बनाए रखने के मद्दे नजर आज पुलिस ने नगर व ग्रामों में फ्लैग मार्च किया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह व कोतवाल अशोक कुमार कम्बोज के नेतृत्व में नगर व नवाबगंज के तहसील,के गांव गांव ग्रामों नवादा, ईंध जागीर, जरेली, खतोआ, बरखन व दलेलनगर नवाबगंज,तहसील के हर गांव हलका इंचार्ज इंचार्ज को यह हिदायत दी, नवाबगंज कोतवाल अशोक कुमार कंबोज ने कहां अपने-अपने हलकों में ध्यान रखें और कोई शरारती तत्व कानून का उल्लंघन करता हुआ दिखा तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी हलका इंचार्ज ओ में नितिन कुमार शर्मा सचिन सोनू चौधरी आदि, पुलिस स्टाफ में जावेद पंकज त्यागी हरि ओम नवाबगंज का पूरा स्टाफ फ्लैग मार्च में मौजूद रहा हर हलका इंचार्ज आदि लोग मौजूद रहे और गांव-गांव जाकर फ्लैग मार्च निकाला शांति पूर्वक वोट डालें कोई भी शरारती तत्व कानून का उल्लंघन ना करें अगर उल्लंघन करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी सभी क्षेत्र में पुलिस बल के साथ में फ्लैग मार्च निकाला गया,ग्रामों में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया । फ्लैग मार्च स्थानीय पुलिस के साथ सशस्त्र सीमा बल के जवान भी शामिल रहो विधानसभा चुनाव में शांति बनाए रखने हेतु पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च भारी पुलिस बल के साथ नगर से शुरू हुआ यह फ्लैग मार्च क्षेत्र के ग्रामों में होता हुआ पुनः नगर में पहुंचा सीओ दिलीप सिंह व कोतवाल अशोक कुमार कंबोज के नेतृत्व में निकालें इस फ्लैग मार्च में स्थानीय पुलिस के साथ सशस्त्र सुरक्षा बल के जवान भी शामिल है.

 

Share This Article
Leave a Comment