ग्रीष्म ऋतु दृष्टिगत मेघनगर बर्फ फैक्टरी निरीक्षण कर नमुना तथा शिकायत पर झाबुआ से गुड़ का नमुना संग्रहित कर बिना पंजीयन संचालन पर दुकान बंद-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 18 at 10.03.23 AM

 

झाबुआ 17 मई 2022।
ग्रीष्म ऋतु के मद्देनज़र नापतौल विभाग एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जिले में कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में लगातार अलग अलग स्थानो पर औचक निरीक्षण कर प्रकरण पंजिबध्ध् कर कार्यवाही की जा रही है। टीम द्वारा मेघनगर के इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित बर्फ फैक्टरी का निरीक्षण किया गया, जहाँ केमिकल प्लांट के लिए बर्फ तैयार करने के साथ साथ रिटेल सेलिंग के लिए खाद्य बर्फ भी तैयार की जा कर विक्रय की जा रही थी। जिसका टीम द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें खराब हो चुके जंग लगे टिन के डब्बों को नष्ट करवाया गया जिससे की उनमें बर्फ जमाने की सम्भावना न रहे तथा बर्फ का नमुना जाँच के लिए लिया गया है। जिसे आगामी जाँच के लिए राज्य की खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला को भेजा जा रहा है।
वही झाबुआ से मिली शिकायत जिसमें सब्जी मार्केट के आवंटित स्थान पर बगैर खाद्य पंजीयन के किराना दुकान संचालन किया जाना बताया गया टीम द्वारा पहुँच कर जाँच की गई तथा पंजीयन प्राप्त करने तक की स्थिति में दुकान को बन्द करने के निर्देश दिये गए है तथा जाँच के लिए गुड़ का नमुना लिया गया है एवं सब्जी मार्केट में किराना दुकान के संचालन के सम्बन्ध में नगर पालिका झाबुआ से जानकारी ली जा रही है। टीम में नापतौल निरीक्षक कपिल कदम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा एवं नापतौल सहायक संजय पांचाल उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment