ओबीसी महासभा द्वारा हाई कोर्ट जबलपुर को 27% आरक्षण देने के लिए घेराव किया गया साथ ही सरकार को अल्टीमेटम दिया गया कि यदि 27% का आरक्षण लागू नही करवाया तो आने वाले चुनाव में ओबीसी महासभा भाजपा को हराने मे कोई कोर कसर नही छोडे़गी जिसकी जितना भागेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी लेकर ही रहेगे शिवराज सरकार द्धारा लाठीचार्ज कराए जाने को लेकर ओबीसी महासभा ने घोर निदां करते हुए कहाँ कि हर जुल्म का हिसाब लिया जाएगा थोडा़ धैर्य रखिए ओबीसी महासभा के लोग पुलिस प्रशासन से डरने वाले नही हम अपना अधिकार लेकर रहेगे