झाबुआ जिले के थांदला नगर में हिंदू युवा जनजाति संगठन थांदला के कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती मनाई-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 14 at 4.46.41 PM

सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर थांदला के वागडिया फलिया में स्थित उनकी प्रतिमा पर बारी, बारी से माल्यार्पण किया, साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जय और बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाते हुए, जन्म जयंती मनाई। सह संगठन मंत्री अकलेश रावत ने कहा कि हम सभी को बाबा साहब के द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए, उनके विचारों को धारण करना चाहिए, बाबा साहब अंबेडकर महान समाज सुधारक शुभचिंतक सभी धर्म और सभी समाज को एक साथ में लेकर चलने वाले ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने कभी हार नहीं मानी। और हमेशा सभी समाज और सभी धर्म को लेकर चले जिनके कारण आज हम सभी है।WhatsApp Image 2022 04 14 at 4.46.40 PM
इस दौरान हिंदू युवा जनजाति संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह संगठन मंत्री अकलेश रावत, थांदला ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मचार, वरिष्ठ कार्यकर्ता दुल्ला भूरिया,अनिल सोलंकी, मुकेश भूरिया,अकलेश मेडा, निलेश निनामा, जीवन डामोर, अकु गनावा, केलाश गनावा,विजय वसुनिया,राहुल कटारा,रवि वसुनिया आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment