कटनी पुलिस की जबरदस्त कामयाबी, तकरीबन ढाई करोड़ रुपए का गांजा सहित ट्रक जप्त-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 20 at 12.48.42 PM

 

जिला कटनी- कुठला थानांतर्गत जबलपुर-मैहर बायपास में ढाई करोड़ रुपये कीमत का गांजा पुलिस ने एक ट्रक से जप्त किया। ट्रक का चालक और क्लीनर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए, जिनकी तलाश जारी है।हासिल जानकारी के अनुसार कुठला थाना अंतर्गत जबलपुर-मैहर बायपास से गुजर रहा ट्रक क्रमांक CG04-NK-4788 जबलपुर की तरफ से आ रहा था। चूंकि होली के त्यौहार पर पुलिस एहतियातन पूरे समय पेट्रोलिंग करती है, पेट्रोलिंग के दौरान ट्रक चालक पुलिस को देख कर घबरा गया और वह तेज भागने लगा। ट्रक का पीछा करने पर ट्रक चालक और क्लीनर अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक छोड़कर भाग निकले। ट्रक की तलाशी में उसमें सीमेंट की बोरियों के बीच गांजा मिला। पकड़ा गया गांजा 1170 क्विंटल बताया जाता है जिसका बाजार मूल्य लगभग ढाई करोड़ आंका जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक सुनील जैन के अनुसार गांजा उड़ीसा से प्रयागराज(इलाहाबाद) ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपियों को लोकेशन ट्रेस हो गई है, जल्द ही वह पुलिस गिरफ्त में होंगे। इस पूरी कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभा ने वाले आरक्षक को उन्होंने 5000 रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है।

Share This Article
Leave a Comment