🔸उज्जैन नगर निगम के सफाई उपकरण के कुनबे में अब बैंडीकूट रोबोट को भी शामिल किया गया है,
अभी तक पावर रोडिंग ऑपरेटर्स,
पावर बकेट मशीन,सीवर इंस्पेक्शन कैमरा आदि के बाद अब बैंडीकूट रोबोट को नगर निगम सफाई उपकरण मैं शामिल किया गया है
🔸उज्जैन निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता ने बताया कि बैंडीकूट रोबोट कई मशीनों का काम करता है,आज हनुमान नाके पर PHE की टीम को बैंडीकूट रोबोट चलाने के लिए इंदौर से आई हुई टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया,यह रोबोट सिवर में फसे कचरे को निकाल सकता है,रेत या पत्थर फसे हो तो उसे भी निकाल देता है,
यह मशीन पावर रोडिंग ऑपरेटर्स, पावर बकेट,सिवर इंस्पेक्शन कैमरा आदि का काम अकेले कर सकती हैं
🔸यह रोबोट सफाई मित्रो कोसिवर में निकलने वाली गैस से बचा सकता है तथा अब उज्जैन में मैनहोल नही मशीन होल होंगे,,,इसी के साथरोबोट से भी शहर में सीवर की सफाई की जा सकेगी,,,