जिला कटनी – प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से सरकार की इस मंशा को पूरा करने का कार्य जिले में लगातार जारी है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 29 मार्च को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों का गृहप्रवेश कराया जाएगा। जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में योजना के हितग्राहियों के आवासों का कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा कराने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे भी भ्रमण कर हितग्राहियों के आवासों की गुणवत्ता को परखते हुए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने प्रयासरत हैं।
जिले में 23 हजार 30 हितग्राहियों के आवास का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिनका गृहप्रवेश 29 मार्च को उत्सव आयोजित कराया जाएगा। गृहप्रवेश को लेकर जिले में तैयारी जारी है। गृहप्रवेश के दौरान पारंपरिक उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें फूलों, रंगों से रंगोली सजाते हुए दीप जलाकर हितग्राहियों का गृहप्रवेश कराया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे और हितग्राहियों का गृहप्रवेश कराएंगे।
बड़वारा क्षेत्र में सबसे अधिक हितग्राहियों का होगा गृहप्रवेश
जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत तैयार 23 हजार 30 भवनों में सबसे अधिक 5583 हितग्राहियों को जनपद पंचायत बड़वारा में गृहप्रवेश कराया जाएगा। वहीं बहोरीबंद जनपद पंचायत क्षेत्र में 4287, ढीमरखेड़ा क्षेत्र में 4420, कटनी जनपद क्षेत्र में 2094, जनपद पंचायत रीठी क्षेत्र में 3066 और विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के 3580 हितग्राहियों को उनके नवीन आवास में गृहप्रवेश कराया जाएगा।