25किमी की सिंगल सड़क पर 60 गति अवरोधक,वने बाहन चालकों को जान का खतरा-आँचलिक ख़बरें-मुकेश जैन

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 12 05 at 1.57.39 PM

25किमी की सिंगल सड़क पर 60 गति अवरोधक,वने बाहन चालकों को जान का खतरा

झलोन/दमोह
सागर जबलपुर स्टेट हाईवे नौरादेही अभ्यारण्य की झलोन से मुहली तक कि 25 किमी सड़क पर गति अवरोधक की भरमार दो पहिया चार पहिया यात्री बसों के लिए यह गतिरोध खतरनाक साबित हो रहे हैं नौरादेही ग्राम मुहली से झापन घाट व्यारमा नदी की किलोमीटर की सड़क पर 53 से अधिक गति अवरोधक सिंगल सड़क पर बना दिये गए है हैरानी की बात तो यह है कि गति अवरोधक संकेतक भी नही बनाए गए नतीजन क्रॉसिंग करते के समय दुर्घनाएं घटित हो रही है और यहां से गुजरने वाले दोपहिया चार पहिया वाहन चालकों गति अवरोधक के चलते सुरक्षित सफर मुश्किल हो गया है एक किलो सड़क में दो की औसत से गति अवरोधक बना दिए गए जहा पर तेजगति की वाहन स्पीड में ब्रेक लगाते लगाने पर धड़ाम से वाहन अनियंत्रित होकर हादसे के शिकार हो रहे है एक तो सिंगल सड़क उस पर ही टूटी हुई सड़क किनारे पटरियां जिस पर क्रासिंग भी ठीक से नहीं होती बार बार गाड़ी सड़क से उतारते ही गति अवरोधक जानलेवा साबित हो रहे हैं स्पीड ब्रेकरों की वजह से बुजुर्ग कमर व गर्दन की दर्द वाले मरीज गर्भवती स्त्री को बहुत परेशानी होती है.WhatsApp Image 2021 12 05 at 1.57.39 PM एमपीआरडीसी और वन विभाग के समझौते के बीच बनी यह अभ्यारण्य वाली सड़क असुविधा जनक है वन्यजीवों की सुरक्षा की दृष्टि से सड़क पर बनाए गए हैं गति अवरोधक यहां से सफर करने वाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए है झापन नाका से मुहली तक यह रोड़ संकरा अनेकों मोड़े वाला मार्ग है जिनकी.
पटरियों और सड़क के बीच भारी अंतर सड़क हादसों की बजह बना हुआ गति अवरोधक से जरा सी नजर की चूक की बजह दो पहिया वाहन के पीछे बैठी सवारी जमीन पर गिरकर चोटिल होने में देर नही लगती है.WhatsApp Image 2021 12 05 at 1.57.38 PM अभ्यारण क्षेत्र से निकली है सड़क वन्य जीव की सुरक्षा के चलते इतने अधिक गति अवरोधक बना दिये है सड़क गति अवरोधकों से अटी पड़ी है हर 1 किलोमीटर पर दो दो जगह गति अवरोधक होने की वजह से यह मार्ग वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है क्षेत्रवासियों ने सिंगल सड़क मार्ग को टू लाइन सड़क मार्ग बनाने की मांग की है ताकि इस मार्ग से सफर करने वाले वाहन चालकों सुरक्षित व सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके.

Share This Article
Leave a Comment