भारतीय पत्रकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत-आँचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 96

खबर मध्य प्रदेश जिला शिवपुरी से आ रही है यहां भारतीय पत्रकार महासभा की टीम की अनुशंसा पर एवं राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी एवं भारतीय पत्रकार महासभा प्रदेश अध्यक्ष जैनम नगमि कपिल धाकड़ की अनुशंसा पर अरशद अली को प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश बनाया गया आज अरशद अली के सारे पत्रकार मित्रगण ने बताया. बताया कि आज सुबह से ही हमारा प्रोग्राम चालू हुआ सबसे पहले जिला चिकित्सालय जाकर मरीजों को फल बांटे गए। पूरे जिला चिकित्सालय में सभी मरीजों को फल बांटने के बाद। पीपुल्स केयर हॉस्पिटल गए वहां भी सभी मरीजों को फल बांटे। और मरीजों का हालचाल जाना । और मरीजों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। इधर पत्रकार अरशद अली ने बताया हमारा भारतीय पत्रकार महासभा संगठन हर संभव पत्रकारों की मदद करता चला आ रहा है जहां जहां हमारे पत्रकारों को कहीं भी कोई भी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो हमारा भारतीय पत्रकार महासभा संगठन 24 घंटे हमारे पत्रकार साथी की मदद करने के लिए तैयार रहता है बस मालूम पड़ना चाहिए कहां हमारा पत्रकार भाई के साथ अन्याय हो रहा है पता पढ़ते ही हमारे संगठन के सारे पदाधिकारी गण उस पीड़ित की मदद करना चालू कर देते हैं जहां तक के जब तक हमारे पत्रकार साथी को न्याय नहीं मिलता जब तक हमारा संगठन अपनी पूरी ताकत लगा देता है न्याय दिलाने के लिए न्याय दिलाकर ही छोड़ता है अरशद अली ने बताया भारतीय पत्रकार महासभा हमारा एक परिवार है और मुझे फक्र है मैं इस परिवार का सिपाही हूं अरशद अली को बधाई देने वाले हाफिज
अताउल रहमान खान, उमर खान, बासित अली, पत्रकार फरमान अली, पत्रकार इमरान खान, पत्रकार युसूफ खान, पत्रकार मोनू नामदेव, पत्रकार आदर्श परिहार, पत्रकार विनोद विकट, इरशाद पठान, जॉनी खान, टीपू खान आदि ने सोहेल खान को फूल माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी

Share This Article
Leave a Comment