दो लूटों मे शामिल आरोपी गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-मोहित साहू

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 58

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर आमोलपठा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग लूटों मे शामिल एक लूट के आरोपी को गिरफतार किया है. वहीं पकडे गये लुटेरे के कब्जे से लूट के 6 हजार रुपए सहित लूट मे प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. पकडे गये लुटेरे के तीन साथी अभी फरार है. बताया जा रहा है कि आमोलपठा थाना क्षेत्र अंतर्गत जुलाई के महीने में पेट्रोल पंप के मुनिम के साथ चार लाख रुपए की लूट हुई थी. वहीं 24 नवंबर को सर्राफा व्यवसाई के साथ भी लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरों सहित 60 हजार रुपए नगद की लूट की गई थी. और इन दोनों लूट मे आमोलपठा का रहने वाला रामकुमार कुशवाहा पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसने पूछताछ में बताया कि दोनों ही लूट मे उसके द्वारा अपने तीन साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं इस लूट कांड के अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है.

Share This Article
Leave a Comment