बहराइच जनपद में बीती रात को भारत विकास परिषद बहराइच परिवार ने इस कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए जरूरत मन्द लोगों को निःशुल्क कम्बल वितरण किया गयाअध्यक्ष अनिल गोयल सचिव बैजनाथ रस्तोगी महिला सयोजिका संध्या गोयल कृष्ण कुमार श्रीवास्तव की टीम ने रात्रि नगर में भर्मण कर कई स्थानों पर ठंड से सिकुड़े रहे पुरुषों व महिलाओं को ठण्ड से आराम मिल सकने इसके लिये कंम्बल उड़ाकर सेवाकार्य किया जरूरत मन्दो कोजैसे ही कम्बल मिला भारत विकास परिषद बहराइच की टीम को धन्यवाद कहने लगे बाबू जी इस कड़ाके की ठंड में आप सब लोग बहुत ही नेक कार्य कर रहे है
परिषद के चेयरमैन अजय ड्रोलिया व प्रांतीय संयोजक जयप्रकाश सक्सेना ने बताया कि भारत विकास विकास परिषद हमेशा से असहाय व्यक्तियों की सेवा के लिये समाज मे तत्यपर्य रहती है और अग्रणी भूमिका में रहकर सेवाकार्य करती रहती है।।