प्रधानमंत्री के बयान “लाल टोपी रेड अलर्ट” पर युवाओं में रोष-आँचलिक ख़बरें-महताब आलम

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 64

जनपद ग़ाज़ीपुर मे सपा के युवा नेता अभिनव सिंह द्वारा प्रधानमंत्री के इस बयान पर लगातार फेसबुक इंस्टाग्राम, वाट्सअप,ट्विटर पर एक *मुहिम “लाल टोपी परिवर्तन का संदेश” चलाया जा रहा है जिसे युवा समाजवादीयो द्वारा खूब समर्थन देखने को मिल रहा है वही वरिष्ठ नेताओं ने इस मुहिम की सराहना भी की है..
युवा नेता अभिनव सिंह ने प्रधानमंत्री के बयान पर तंज कसते हुए बोला है कि लाल टोपी परिवर्तन का संदेश लाल टोपी भाजपा के विदाई का संदेस लाल टोपी प्रदेश एवं देश में काबिज भारती जनता पार्टी के झूठो की पोल खोलने का संदेश महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने का संदेश युवा को रोजगार देने का संदेश एवं हर जातीय मजहब सबको साथ लेकर चलने का संदेश है

Share This Article
Leave a Comment