कुण्डलपुर महामहोत्सव का हुआ आयोजन-आँचलिक ख़बरें-मुकेश जैन

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 45

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के प्रति सबकी आस्था अटल है और इसी विश्वास से आज आस्था का कुंभ कुण्डलपुर में देखने मिला जब छोटे बाबा के नाम से विख्यात आचार्य विद्यासागर जी महाराज का आज विश्व विख्यात जैन धर्म के तीर्थ क्षेत्र कुण्डलपुर में विराजित देवाधिदेव भगवान 1008श्री आदिनाथ बड़े बाबा के साक्षात दर्शन एवं कुण्डलपुर महामहोत्सव के आयोजन की भव्यता देखते ही बनती दिखी जब जैन मंदिर पटेरा से गुरुदेव के स्वागत करते 4 किलोमीटर तक बच्चों से लेकर युवा, महिला संगठन, सकल जैन समाज,शिक्षक संघ सहित कुण्डलपुर कमेटी ने इतिहास रच दिया। सबकी आस्था बड़े बाबा की शांत वीतराग अवस्था की छवि है उसे छोटे बाबा आधे घण्टे तक निहारते रहे पांच साल पांच महीने पांच दिन बाद। बड़े बाबा का निर्माधीन मंदिर अद्भुत शिल्प, सौंदर्य से भरपूर सबकी भावनाओं से ओटपोट, जैन समाज का समर्पण, जन जन की आस्था का केन्द्र में फरवरी महीने पंचकल्याणक जहां लगने बाला है बड़े बाबा और छोटे बाबा का समोशरण और बनेगा इतिहास। कुण्डलपुर में हजारों भक्तों को दिव्य देशना प्रदान करते हुए कहा कि महान अतिशय कारी रोमांचकारी बड़े बाबा है आप सब भगवान की भक्ति करने वाले हैं आज समयानुकूल बड़े बाबा के यहां मुहूर्त में दिव्य मूर्ति के दर्शन करने आ गए। आज तक आपने जो कुछ किया वो अल्प मात्र है अब एक हजार साल बाद इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा है जो आप सब को सौभाग्य से मिला है। पाद प्रक्छालन का सौभाग्य आनंद मीतू स्टील परिवार सागर को प्राप्त हुआ। आज दमोह विधायक अजय टंडन ने पद विहार के समय आचार्य श्री की श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद लिया उनके साथ जिला महामंत्री सतीश जैन कल्लन भी उपस्थित रहे। आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी का आज सुबह करीब 7 बजे बमनपूरा से पटेरा की ओर पद विहार हुआ तो सम्पूर्ण जैन ज़िले के समाज के साथ पटेरा की समाज ने भव्य स्वागत किया, गुरुदेव को आहार दान देने का सौभाग्य राजकुमार जैन सतभैया को को प्राप्त हुआ। शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य नरेन्द्र बजाज परिवार पटेरा को मिला।

Share This Article
Leave a Comment