मध्यप्रदेश विधानसभा की नवगठित अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण संबंधी समिति एवं पिछड़े वर्गो के कल्याण संबंधी समिति की प्रथम संयुक्त बैठक हुई आयोजित
//विधायक श्री लारिया को अनु.जाति तथा जनजाति वर्ग के कल्याण संबंधी समिति का सभापति मनोनीत होने पर मान. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर दी बधाई//
संयुक्त बैठक में श्री लारिया एवं अन्य समिति के सभापति रहे उपस्थित
मकरोनिया. आज दिनांक 2 फरवरी 2022 को मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय में नवगठित अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण संबंधी समिति एवं पिछड़े वर्गो के कल्याण संबंधी समिति की प्रथम संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में मान. विधानसभा अध्यक्ष श्री गरीश गौतम जी ने विधायक श्री लारिया को अनु.जाति. जनजाति वर्ग के कल्याण संबंधी समिति का सभापति मनोनीत होने पर बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। विधायक श्री लारिया ने अपने संबोधन में कहा कि मान. विधानसभा अध्यक्ष जी का आभारी हूं कि उन्होनें अनु.जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण समिति का सभापति मनोनीत किया। विधायक श्री लारिया ने विभिन्न समितियों के सभापतियों को भी मनोनीत किये जाने पर बधाई दी एवं कहा कि प्रदेश में अनु.जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों कल्याण के लिए योजनाओं का परीक्षण कर सुझाव देने हेतु विधानसभा सदन द्वारा यह समिति गठित की गई है। इस राज्य में अनु.जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु समिति का सर्वप्रथम गठन 09 अपै्रल 1975 को हुआ था तब से यह समिति सतत रूप से कार्य कर रही थी। ततउपरांत समिति का पुर्नगठन 24 दिसम्बर 2021 को हुआ समिति द्वारा आरक्षित वर्गो के हितार्थ, विभागों में चलाई जा रही योजनाओं, परियोजनाओं एवं नियुक्तियां एवं अन्य प्राप्त आवेदन का परीक्षण कर सदन में प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने का मुख्य रूप से कार्य किया जाता है। उक्त पुर्नगठन होने से अनु.जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के राष्ट्रीय आयोग द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों में मध्यप्रदेश के इन वर्गो से संबंधित शिफारिशों के क्रियान्वयन संबंधित कार्यवाही तथा परीक्षण कर प्रतिवेदन देने का कार्य समिति पूर्व अनुसार करेगी। मैं मान. विधानसभा अध्यक्ष महोदय को इस समिति की ओर से यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि समिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से कार्य कर आपके द्वारा सौंपे गये दायित्व को सफलता पूर्व निर्वहन करेगें। बैठक में प्रमुख सचिव म.प्र. विधानसभा, पिछडे वर्गो के कल्याण समिति के सभापति श्री जालम सिंह पटैल, विभिन्न समितियों के सभापति श्री व्ही.सी. शर्मा, श्री गौरीशंकर विसेन, श्री रामपाल सिंह जी, श्री राजेन्द्र पवार, श्री यशपाल सिसोदिया जी, श्री बहादुर सिंह जी, श्री शैलेन्द्र जैन जी, श्रीमति गायत्री राजे पवार जी, श्री पंजूलाल प्रजापति जी, श्री विजय पाल सिंह जी एवं अनु.जाति जनजाति समिति के सदस्य श्री जयसिंह मरावी जी, श्रीमति सुलोचना रावत जी सहित, विधानसभा सचिवालय के अधिकारी उपस्थित रहे।