खबर मध्य प्रदेश जिला शिवपुरी पुरानी शिवपुरी इमामबाड़े से आ रही है जहां आंचलिक खबरें कपिल धाकड़ पत्रकार औरअरशद अली जी की खबर का 12 घंटे में हुआ फिर खबर का असर बता दे नाला कचरा और गंदगी से भर जाने के कारण गंदगी सड़क पर बहने लगी थी जिससे जहां के आसपास के रहने वाले लोगों के बच्चे मलेरिया की चपेट में आ भी चुके थे कहीं भी इन वार्ड वासियों की सुनवाई नहीं हुई जहां तक के नगर पालिका में भी कई बार आवेदन दे चुके थे 181 भी भी लगा चुके थे जब कहीं इनकी सुनवाई नहीं हुई तो इन्होंने मीडिया का सहारा लिया और बुला लिया पत्रकार अरशद अली को और कपिल धाकड़ जी कोनाले का कवरेज करने के बाद खबर वायरल करते ही OSD महावीर जैन के निर्देशानुसार नगर पालिका si योगेश शर्मा विजय लोड सूरज दरोगा से संपर्क साधा इस नाले को अवगत कर आते ही si योगेश शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए बोले मैं सुबह 7:00 बजे ही लेबर लगाकर इस नाला नाली की सफाई करवा दूंगा और आज सुबह ही जब अरशद अली पत्रकार पुरानी शिवपुरी इमामबाड़ा पुलिया पर पहुंचे तो देखा 12-13 कर्मचारी नाले की सफाई करते मिले सफाई होते थे जहां के रहने वालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और सारे वार्ड वासी सफाई देखने नाले पर आ गए और आकर OSD महावीर जैन ले कार्यों की प्रशंसा करते हुए si योगेश शर्मा सूरज दरोगा विजय लोड एवं पत्रकार अरशद अली को और कपिल धाकड़ जी कोधन्यवाद देते हुए सभी
का आभार व्यक्त किया