_________
पत्रकारिता का शौक वा रिटायर एसडीओ श्री शिवानंद गर्ग की पुण्यतिथि पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कौमी एकता कमेटी के जिला अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस शहर के महामंत्री प्रवक्ता विजय रिझवानी ने कहा कि शिवानंद गर्ग का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा सतना टाईगर अखबार से अपने पत्रकार जीवन की शुरुआत करने वाले शिवानंद गर्ग अपने जीवन के अंतिम दिनों तक सोशल मीडिया के माध्यम से कई गंभीर विषयों पर अपनी लेखनी कार्य शौक से वा रिटायर एसडीओ के माध्यम से जनहित का कार्य करते रहे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और समाज के सजग प्रहरी का अपना नैतिक दायित्व शिवानंद गर्ग बखूबी करते रहे
रिझवानी ने शिवानंद गर्ग मेरे मामा जी स्व लालचंद जी बसंतानी के अच्छे मित्र भी रहे जिनका सानिध्य और स्नेह मुझे भी भरपूर मिला वो मेरे मार्गदर्शक और मेरे प्रेरणा श्रोत रहे कई विषयों पर वो मुझे फोन कर के गाइड भी करते रहे
विजय ने बताया कि मेरे Rijhwani न्यूज के तीन ग्रुपों की शोभा भी शिवानंद गर्ग अपनी लेखनी के माध्यम से बढ़ाते रहे जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं
उनकी कमी मुझे और पूरे सतना को सदा महसूस होगी
शिवानंद गर्ग प्रथम पुण्यतिथि अर्पित करने वालो रिझवानी के साथ गणेश सिंह सांसद एवं पत्रकारों मैं हाजी नसरीन खान फादर प्रमोद थामस बब्बल भाटिया आशीष गर्ग आकर्षण गर्ग संचिता मिश्रा संगीता तिवारी लल्लन तिवारी अंकित तिवारी हर्ष गौतम योगेंद्र मिश्रा राजकुमार सोनी पीयूष जैन मोहनलाल मोरयानी सितेंद्र दहिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे
शिवानंद गर्ग की पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब सतना में सांसद गणेश सिंह ने एक कार्यक्रम आयोजित किया-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment
Leave a Comment