लहार अनुविभाग के वार्ड क्रमांक 9 बरुअनपुरा निवासी महावीर प्रसाद उपाध्याय उम्र 68 वर्ष ऊंचाई 5 फुट 7 इंच रंग गेहुआ चेहरा लंबा पजामा पहने हुए थे अपने साथ एक सादा मोबाइल लिए हुए थे फरियादी ने इसका आवेदन लहार अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी अवनीश बंसल को दिया इसके बाद फरियादी ने भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को दिया आवेदन को दिए 9 दिन हो गए अभी तक लापता व्यक्ति का नहीं मिला कोई सुराग। फरियादी का कहना है कि रामबरन बघेल निवासी लहार के साथ हमारे पिताजी की साझेदारी में ज्योति मैरिज गार्डन लहार एवं अन्य सभी व्यापारियों की साझेदारी थी इसी के चलते रामबरन बघेल के साथ महावीर प्रसाद उपाध्याय ग्वालियर गए थे जब महावीर प्रसाद उपाध्याय घर लौट कर नहीं पहुंचे तो फरियादी ने सभी रिश्तेदारों में फोन लगाया तो कुछ भी पता ना चलने पर फरियादी ने रामबरन बघेल से पूछा तो वो संतुष्ट जवाब ना दे पाए महावीर प्रसाद उपाध्याय रामबरन बघेल के साथ ग्वालियर गए थे वो अपनी मालकिए है स्वता की एक निजी स्कूटी क्रमांक एमपी 30 एमपी 7521 को अपने साथ ले गए थे मेरे भतीजे सोनू के द्वारा गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा चुकी है यह है कि उक्त स्कूटी सवार बघेल के पास मौजूद है रामबरन बघेल मेरी संपत्ति को हड़पना चाहता है और उसके मन में बदनियत आगई इसलिए मुझे शक है कि मेरे पिताजी का अपहरण रामबरन बघेल के द्वारा ही किया गया है मुझे शंका है कि रामबरन बघेल हमारे पिताजी की हत्या करवा सकता है संबंध में फरियादी ने एक आवेदन थाना प्रभारी लहार एवं अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी अवनीश बंसल दिया था उक्त आवेदनों पर लहार पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई फरियादी ने इसे कारण दुखी होकर एक आवेदन भिंड एसपी महोदय को भी दिया है.