कोटर नगर परिषद् में एक और जहां सीएमओ साहब कोटर में क्या कर रहे हैं जनता अपने हाथ से नाली साफ करने के लिए मजबूर है अगर सीएमओ साहब ईमानदारी से कार्य करते तो उनके कर्मचारी भी ईमानदारी से कार्य करते हैं अब तक के वहीं दूसरे कर्मचारी उतने ही भ्रष्ट और कामचोर हैं। कोटर नगर के वार्ड नंबर 09 निवासी तिजिया पयासी जी जो लगभग 75 वर्ष की हैं अपने हाथों से नाली साफ करने को मजबूर हैं सफाई कर्मी सिर्फ मेन रोड पर फोकस करते हैं सभी वार्डो के अंदर यहीं हाल है। लाखों का केमिकल कागजों में खत्म हो गया और मच्छरों से पूरा कोटर नगर बेहाल है।