शत- प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए डोर टू डोर जाएंगी टीम- कलेक्टर-आंचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 01 21 at 6.51.20 PM

विभिन्न विभागों की टीम आपसी समन्वय से करेगी काम कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश
शिवपुरी, 21 जनवरी 2022/ अभी 15 से 17 वर्ष के बच्चों को चिन्हित कर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसके अलावा सेकंड डोज़ की ड्यू लिस्ट वाले लोगों से संपर्क कर वैक्सीन लगवाने के लिए जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर आदि के भी बूस्टर डोज लगना है। इसमें अभी 15 से 17 वर्ष के बच्चों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना महत्वपूर्ण लक्ष्य है। सभी क्षेत्रों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। विकासखंड मेडिकल ऑफिसर,प्रोग्राम ऑफिसर, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, सीडीपीओ, सीएमओ, बीईओ, बीआरसी आदि को जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी टीम को आपसी समन्वय से काम करना होगा। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शुक्रवार को आयोजित बैठक में सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को गीता पब्लिक स्कूल में शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के नोडल अधिकारियों, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, समस्त विकासखंड मेडिकल ऑफिसर के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देश देते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा है कि अब डोर टू डोर वैक्सीनेशन की आवश्यकता है। सभी नोडल अधिकारियों को मोबाइल टीम दी गई हैं। मोबाइल टीम के माध्यम से नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र में जहां जरूरत है उसके अनुसार टीम को उपयोग करेंगे। इसके अलावा स्थानीय स्तर के अमले के माध्यम से घर घर लोगों से संपर्क कर वैक्सीनेशन कराएंगे। इसके अलावा स्कूलों में भी सत्र रहेंगे, वहां भी बच्चे वैक्सीन लगवा सकते हैं। सभी को समग्र के डाटा के आधार पर सूची उपलब्ध कराई गई हैं,अधिकारियों को इन सूचियों के माध्यम से लोगों से संपर्क करना है और शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना है।WhatsApp Image 2022 01 21 at 6.51.19 PM
बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि सभी विकासखंड में प्रोग्राम ऑफिसर के साथ ही सहायक प्रोग्राम ऑफिसर की भी ड्यूटी लगाएं। इसके अलावा सेक्टर मेडिकल ऑफिसर को भी जिम्मेदारी दी जाए। टीम द्वारा आपसी समन्वय से काम करके बच्चों को चिन्हित कर वैक्सीनेशन कराया जाएगा और उसके बाद यह प्रमाणीकरण देना होगा की ग्राम पंचायत या संबंधित वार्ड में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एसडीएम शिवपुरी गणेश जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी, एन आर एल एम परियोजना अधिकारी अरविंद भार्गव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment