सिंगरौली, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना केन्द्र सरकार की महत्वाकाक्षी पेंशन योजना है। उन्होने कहा कि इस योजना से अधिकाधिक हितग्राहियो को जोड़ने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत हितग्राहियो को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 3 हजार रूपयें की पेशन प्राप्त होगी।तथा हितग्राही के मृत्यु के पश्चात पति या पत्नी को 15 सौ रूपयें प्रतिमाह की पेशन प्राप्त होगी। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत हितग्राही का मासिक अंशदान 55 रूपयें से 2 सौ रूपय तक योजना में शामिल होने की आयु अनुसार निर्धारित किया गया है।योजना अंतर्गत हितग्राही के अंशदान के समान राशि केन्द्र सरकार द्वारा सम्मलित की जायेगी।
कलेक्टर ने कहा कि हितग्राही द्वारा अंशदान जमाबंद करने पर शेश अंशदान एवं ब्याज जमाकर पुनः योजना में शामिल होने की सुविधा है योजना अंतर्गत पंजीकरण कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जा सकता है। उन्होने नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त सहित जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को इस अशाय के निर्देश दिये है कि अपने जनपदो नगर निगम के वार्डो पात्र में पात्र हितग्राहियो इस महात्वाकाक्षी योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित करे। उन्होन कहा कि मनरेगा में काम कर रहे श्रमिक, निर्माण विभागो के अंतर्गत कार्यरत असंगठित श्रमिक, उद्योग श्रमिक असंगठित श्रेणी के श्रमिक, औद्योगिक संगठन, श्रम संगठन, ठेकेदारो के माध्यम से उद्योगो या प्रतिष्ठानो में कार्य रहे आउटर्सोसेस श्रमिक जो असंगठित क्षेत्र से वे भी योजना का लाभ उठा सकते है।