*समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे लौहपुरुष की प्रतिमा का अनावरण
*स्कूल परिसर में बने अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल का करेंगे लोकार्पण।
ब्यूरो नरेंद्र शुक्ला
माधौगंज हरदोई।।
गुरुवार को कस्बे के लखनऊ पब्लिक स्कूल में प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व एलएलसी व एलपीएस के फाउंडर डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि रविवार को भारत रत्न लौहपुरुष सरदार व पटेल एवं समाजसेवी रामलाल की प्रतिमा का आवरण पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे। उन्होंने बताया कि सदरपुर में दोपहर 12 बजे प्रतिमाओं के अनावरण के साथ हरशिखर रिसॉर्ट में नवनिर्मित जश्न-ए-बहार हाल का लोकार्पण करेंगे। जिसके बाद एक बजे एलपीएस में नवनिर्मित स्वीमिंग पूल का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विख्यात बताते हुए कहा कि मुख्य अतिथि के आगमन से कार्यक्रम को चार चांद लगेंगे। स्कूल परिसर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोगों को सम्बोधित कर सर्व समाज के लोगों को एक सूत्र में बांधने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक सुशील कुमार, प्रधानाचार्य केके शर्मा मौजूद रहे।