राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले में सर्राफा व्यवसायी की आंखों में मिर्ची डाल कर बदमाशो ने करीब ढाई लाख के जेवरात लूट लिये। ये घटना उस समय हुई तब सर्राफा व्यवसायी दुकान बन्द कर अपने घर जा रहा है। फिलहाल सूचना पर पहुंचीं पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
दरअसल ये मामला है बल्दीराय थानाक्षेत्र के पारा बाजार का। इसी बाज़ार में अग्रदीप अग्रहरि की सर्राफा की दुकान है। आज शाम दुकान बंद कर अग्रदीप अपने घर जा रहा था। दुकान के सारे जेवरात वो अपने साथ बैग में रखे हुये था। जैसे ही अग्रदीप अपने गांव की तरफ जंगल के पास मुड़ा उसी समय तीन बाइक पर सवार बदमाशों ने इनकी आँख में मिर्ची झोक दी और करीब ढाई लाख के जेवरात लूट लिए।
वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की पड़ताल कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के लिये टीम का गठन कर दिया गया हैं. और जल्द ही खुलासे की बात कही जा रही है।